1983 में नाभा, पंजाब में जन्म। सोचता हूं जब पैदा हुआ तो अनेक अपेक्षाओं में कविता लिखना तो नहीं ही रहा होगा। बहरहाल, काफ़ी सालों से लिख रहा हूं, या यूं कहें लिखने की कोशिश कर रहा हूं।
इसी दौरान अंग्रेज़ी में दो संग्रह छपे और शायद पढ़े भी गए। कई अच्छी पत्रिकाओं में छ्पने का अवसर मिला। आजकल नोएडा में Adobe Systems के साथ संबद्ध।
No comments:
Post a Comment